संभल हिंसा में आगजनी, लूट व पत्थरबाजी करने का 74वां आरोपित भी पहुंचा सलाखों के पीछे

--पूछताछ में आरोपित आमिर बोला वह उपद्रव में शामिल था, उसने पत्थरबाजी और आगजनी की : एसपी

मुरादाबाद, 03 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में ढाई माह पहले हुई हिंसा में पत्थरबाजी, लूटपाट और आगजनी करने के गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। थाना नखासा पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के पास हिंदूपुरा खेड़ा निवासी मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू को पक्का बाग चौराहे के पास हसनपुर रोड से गिरफ्तार किया था।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विवादित जामा मस्जिद व हरिहरनाथ नाथ मंदिर में 24 नवम्बर 2024 को सर्वे के दौरान तीन स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ था। पहला बवाल विवादित जामा मस्जिद के नजदीक हुआ था, जहां पांच लोगों की जान गई थी। दूसरा बवाल नखासा तिराहे पर हुआ था, जहां पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इसके बाद तीसरी हिंसा हिंदूपुरा खेड़ा में हुई थी, यहां पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना के 73 उपद्रवियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रविवार को उपद्रव में शामिल मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू को 74वें आरोपित के रूप में गिरफ्तार किया है। वहीं अभी 66 नामजद आरोपितों की तलाश अभी जारी है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने सोमवार को बताया कि संभल हिंसा में पकड़ा गया आरोपित मोहम्मद आमिर ने पूछताछ में बताया है कि वह उपद्रव में शामिल था और उसने पत्थरबाजी, लूटपाट और आगजनी की घटना की थी। घटना के बाद वह संभल से भाग गया था। एसपी के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में यह भी बताया कि 24 नवम्बर को बवाल की जानकारी होने पर वह अंजुमन चौराहे पर पहुंचा था। यहां दीपा सराय निवासी शहबाज उर्फ टिल्लन, सुबहान उर्फ मुन्ना समेत तमाम लोग मौजूद थे। सुभान उर्फ मुन्ना और शहबाज उर्फ टिल्लन ने सभी से कहा कि हमारे धर्म का मामला है। हम सबको एकत्र होकर मुकाबला करना है। यहीं से एकत्र होकर हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तिराहे पर पहुंचे थे और वहां जान से मारने की नीयत से पुलिस वालों पर फायर व पत्थरबाजी की थी। मालूम हो शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन ने एसपी पर गोली चलाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर