सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर विधान परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष से मिला शिष्टमंडल

भागलपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रामवचन राय से उनके परिषद स्थित कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान प्रो. राय ने कहा कि आपकी मांग पूर्णतः जायज है। इस मुद्दे पर शिक्षा समिति के सभी सदस्य आपलोगों के साथ है। सभापति के समक्ष शिक्षा मंत्री से इस मुद्दे पर हमलोगों की बात हो चुकी है। विधानमंडल के सत्र समापन के पश्चात पुनः हमलोग मंत्री जी के साथ बैठक करेंगे। शिक्षा समिति अध्यक्ष से मुलाकात के पश्चात संघ के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से भी सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने भी कहा कि इस मुद्दे पर बात चल रही है विधानमंडल के सत्र समापन के पश्चात हमलोग पुनः बैठक करेंगे।

मुलाकात के दौरान टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद, एलएनएमयू, दरभंगा अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. बच्चा कुमार रजक, केएसडीएसयू, दरभंगा अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मुकेश प्रसाद निराला, जेपीयू, छपरा अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिमोहन ठाकुर पिंटू, बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर के डॉ. संजय यादव तथा सुमन पोद्दार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर