संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)। केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं बार संतोष ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया, जहां खिताबी मुकाबले में उनका सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से होगा।

मुहम्मद रोशल पीपी की हैट्रिक ने केरल की टीम के शानदार प्रदर्शन को और भी बेहतर बना दिया, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दिन के पहले सेमीफाइनल में, पश्चिम बंगाल ने गत विजेता सर्विसेज को 4-2 से हराकर 47वीं बार फाइनल में प्रवेश किया।

पहले हाफ में केरल ने पहले हमला किया, उनके शानदार मिडफील्ड खेल ने 22वें मिनट में फायदा पहुंचाया। लगातार खेल को बदलने वाले कुछ पास के बाद, और मणिपुर के मिडफील्ड को आकार से बाहर खींचने के बाद, मोहम्मद रियास ने मोहम्मद अजसल की ओर गैप में एक थ्रू बॉल खेला। फॉरवर्ड ने गेंद को आगे जाने दिया, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनके सहायक फॉरवर्ड नसीब रहमान आगे की ओर दौड़ेंगे। रहमान ने 25 गज की दूरी पर गेंद उठाई, बॉक्स में घुसे, गोलकीपर को चकमा दिया और गोल कर केरल को 1-0 से आगे कर दिया।

मणिपुर को टूर्नामेंट में पहले भी पिछड़ना पड़ा था और वापसी करना उनके लिए कोई नई बात नहीं थी। और ऐसा ही हुआ। 30वें मिनट में, शुंजंतन रागुई ने पेनल्टी को गोल में बदलकर मणिपुर को 1-1 की बराबरी दिला दी।

खेल की उथल-पुथल भरी गति हाफ टाइम के अंतिम चरण में भी जारी रही। पहले हाफ के इंजरी टाइम में मुहम्मद अजसल ने बेहतरीन गोल कर केरल को 2-1 से आगे कर दिया।

मध्यांतर तक केरल की टीम 2-1 से आगे रही।

मैच के 73वें, 88वें मिनट में नए खिलाड़ी मोहम्मद रोशल ने लगातार दो गोल कर केरल को 4-1 से आगे कर दिया और मणिपुर सेमीफाइनल में हार के कगार पर पहुंच गया।

रोशल ने इंजरी टाइम में पेनल्टी के जरिये गोल कर मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की और केरल को मणिपुर पर 5-1 से शानदार जीत दिलाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर