सोनीपत में कार्यवाहक सरपंच को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/c03fa91ca30eee74f9036dc42d842593_1810538172.jpg)
सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत की एक ग्राम पंचायत के कार्यवाहक सरपंच को पद से त्याग
पत्र देने के लिए कहा गया और नहीं हटने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मामला
गांव छिछड़ाना का है जहां पंचों द्वारा सर्वसम्मति से विकास को 12 फरवरी 2024 को चुना
था। बरोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
कर दी है।
विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे एक नंबर
से फोन आया था, जिसमें पूर्ण नामक व्यक्ति ने उन्हें सरपंच पद से हटने और 2-3 दिन में
इस्तीफा देने के लिए कहा। पूर्ण ने उन्हें और गांव के पूर्व सरपंच राजू की हत्या का
भी जिक्र किया और जान से मारने की धमकी दी। विकास ने बताया कि उसे पहले कई बार धमकियां
मिल चुकी हैं। ग्राम पंचायत छिछड़ाना के कार्यवाहक सरपंच विकास ने बताया कि नवंबर
2022 में ग्राम पंचायत में मेंबर के पद पर वार्ड नंबर 10 से चुने गए थे। उसके बाद गांव
में सरपंच राजेश की हत्या के बाद सभी 12 पंचों द्वारा सर्वसम्मति से विकास को 12 फरवरी
2024 सरपंच पद के लिए चुन लिया गया। एक साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सरपंच
को जान से मारने की धमकी मिलनी शुरू हो गई। गांव में राजेश की हत्या के बाद पहले ही
दहशत का माहौल है।
सरपंच ने शिकायत में बताया है कि फोन पर पूर्ण नाम का एक व्यक्ति
बोला सरपंच साहब राम-राम। दो से तीन दिन के भीतर अपना सरपंची का बस्ता जमा करवा दे।
मुझे गांव का सरपंच बनना है। सरपंच विकास को गांव के राजू सरपंच के मर्डर के बारे में
जिक्र करने लगा और घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी गई। विकास ने अपने परिवार और
अपनी जान माल का खतरा बताया है। पुलिस का कहना है की शिकायत मिलने पर पूर्ण के खिलाफ मामला
दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है। जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार
कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना