राजस्थान में सुबह-रात की सर्दी, दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

जयपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में सुबह और रात की सर्दी रह गई है। दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

माैसम विभाग का आकलन है कि आज से दिन के साथ-साथ सुबह-शाम की सर्दी में कमी होनी शुरू होगी। उत्तर से आ रही हवा के थमने और पश्चिमी हवा के चलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक मापा जा रहा है। आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। शनिवार को भी राज्य के कई शहरों में दिन का तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। इससे कुछ शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और सभी शहरों में तेज धूप रही। दिन में फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। कल सबसे गर्म दिन बाड़मेर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

बाड़मेर के अलावा चित्तौड़गढ़ में कल अधिकतम तापमान 30.2, जालोर में 30.3, जैसलमेर, जोधपुर में 29.3, बीकानेर में 28.8, नागौर में 28.7 और दौसा में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इन शहरों में कल दिन में लोगों को हल्की गर्मी महसूस हुई।

जयपुर में कल सुबह से आसमान साफ रहा और तेज धूप के कारण यहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर में कल दिन में लोगों को तेज धूप के चलते गर्म कपड़ों में हल्की गर्मी महसूस हुई, लेकिन शाम होने के साथ ही यहां हल्की ठंडी हवा चलने लगी। जयपुर में कल न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजस्थान में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताते हुए अगले दो-तीन दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। इस दौरान कुछ और शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर