झज्जर: सरपंचों ने विधायक से की गांवों के विकास पर चर्चा 

झज्जर, 18 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरपंचों ने शनिवार को विधायक राजेश जून से मुलाकात कर अपने गांव में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और विधायक द्वारा अपने धन्यवाद दौरे के दौरान हर एक गांव में विधायक निधि से अनुदान देने पर विधायक राजेश भीम का धन्यवाद किया। विधायक ने सरपंचों को सभी गांव में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया।मुलाकात के दौरान ग्राम सरपंचों ने विधायक राजेश जून का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सरपंचों ने बताया कि अपने धन्यवादी कार्यक्रमों में विधायक राजेश जून ने विकास कार्य करने के लिए विधायक कोटे से लाखों रुपये का जो सरकारी ग्रांट देने की घोषणा की थी वह आ चुकी है और उस धनराशि से गांव में विकास होंगे। विधायक राजेश जून ने सरपंचों से कहा कि हलके के सभी गांवों का विकास शहरी तर्ज पर होगा। हलके के गांवों व शहरी क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सभी गांव में मौजूदा समस्याएं नोट की थी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उन सभी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए ग्रांट की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने हलके के गांवों के विकास के लिए करोड़ो रुपए की ग्रांट मंजूर कर ली थी और मैंने धन्यवादी दौरे के दौरान सभी गांव में विधायक कोटे से लाखों रुपये की ग्रांट विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा कर दी थी।विधायक ने सरपंचों से कहा कि वे लोग निश्चिंत रहें गांव में जो भी मौजूदा समस्याएं हैं उन्हें नोट करके विधायक कार्यालय में दें ताकि ऐस्टीमेट साथ ले मुख्यमंत्री से मिलकर ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर