असम के डीजीपी जीपी सिंह को सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
नई दिल्ली/गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस (असम मेघालय कैडर 1991) जीपी सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके अधीक्षण की तारीख से 30 नवंबर 2027 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, उसके लिए की गई है। इस संबंध में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा 18 जनवरी को आदेश जारी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश