यमुनानगर: स्वच्छता जागरूकता संदेश के साथ स्कूली बच्चों ने निकाली साइकिल रैली
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

यमुनानगर, 6 मार्च (हि.स.)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के लिए यमुनानगर नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर एक साइकिल रैली निकाली गई। नेहरू पार्क से अतिरिक्त निगमायुक्त डा. विजय पाल यादव के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली को दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या रविंदर कौर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
गुरुवार को निगमायुक्त डॉक्टर विजयपाल यादव ने बताया कि रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता है हम सबकी जिम्मेवारी, रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल की नीति अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें, व्यवहार में बदलाव की करो तैयारी, यमुना नदी में केमिकल युक्त सामग्री और कूडा न डाले, घर के किचन वेस्ट से खाद बनाए और रूफ गार्डनिंग अवश्य करें आदि नारे लिखे पोस्टर व तख्तियां लेकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। रैली नेहरू पार्क से शुरू होकर मेट्रो होटल, वर्कशॉप रोड से होते हुए नगर निगम कार्यालय पर समाप्त हुई। साइकिल रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग- अलग कर नगर निगम की गाड़ियों को देने, घर के किचन वेस्ट से खाद बनाने, खुले में कचरा न फैलाने, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में लंगर लगाने के लिए बर्तनों का इस्तेमाल करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, पूजा सामग्री या केमिकल युक्त मूर्तियों को नदियों में प्रवाहित न करके अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने का संदेश दिया।
रैली के समापन पर ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ का स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिस प्रकार महिलाएं अपने घर को साफ और सुंदर बनाती हैं। उसी तरह हम भी अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने में निगम का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग