हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, प्रतिबंधित मांस और गांजा तस्कर भी पकड़े गए
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

हरिद्वार, 6 मार्च (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस ने गौ तस्करी और नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। झबरेड़ा थाना पुलिस ने 5,000 रुपये के इनामी गौ तस्कर को पकड़ा, जबकि ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को जेल भेजा। इसके अलावा, बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को चार किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
थाना झबरेड़ा पुलिस ने गौ तस्करी में वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी गौ तस्कर को उत्तर प्रदेश के देवबंद बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि गिरफ्तार शहजाद पुत्र इरफान उर्फ छोटा निवासी - पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा, हरिद्वार को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया। उधर, ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाल पुल के पास एक स्कूटी सवार से 20 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। बरामद मांस का सैंपल लेकर पकड़े गए दिलशाद अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर को जेल भेज दिया गया। थाना बहादराबाद पुलिस ने नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चेकिंग अभियान में नहर पटरी पर टूटी मजार के पास मोटर साइकिल सवार संदिग्ध से चांर किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हिमांशु बैहरवाल पुत्र भीम सिंह निवासी सुरजन नगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला