जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास देखे गए संदिग्धाें को पकड़ने के लिए दूसरे दिन भी तलाशी अभियान
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को दूसरे दिन भी संदिग्धाें को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रहा। इसमें ड्रोन और अन्य नवीनतम उपकरण की मदद ली जा रही है।
ग्रामीणों के जोगीवान वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के देखे जाने की सूचना मिलने के बाद शनिवार को भट्टल क्षेत्र में सेना की विभिन्न इकाइयों ने ऑपरेशन शुरू किया था। उन्हें संदेह है कि यह घुसपैठ करने वाले संदिग्ध आतंकवादी हैं। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए अधिक सैनिकों को तैनात कर तलाशी अभियान जारी है। हालांकि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई पता नहीं चला है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में खोजी कुत्तों के अलावा ड्रोन और अन्य नवीनतम उपकरण तैनात किए हैं और पुलिस दल भी तलाशी अभियान में शामिल हो गए हैं। पिछले साल 28 और 29 अक्टूबर को अखनूर सेक्टर में दो दिवसीय ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह