बीज कानून के विरोध में सिरसा में बीज व कीटनाशक विक्रेताओं ने शुरू की हड़ताल
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

सिरसा, 7 अप्रैल (हि.स.)। बीज व कीटनाशक विक्रेताओं ने सोमवार को कीटनाशक और बीज (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2025 लागू करने के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी है। बीज व कीटनाशक विक्रेता संगठन के जिला प्रधान राधे गांधी व सीड प्रोडयूसर एसोसिएशन के प्रधान अनिल कालड़ा ने सोमवार को कहा कि यह कानून अव्यवहारिक और असंगत हैं। इससे व्यापार करना नामुमकिन हो जाएगा। सरकार से बार-बार बातचीत की कोशिश नाकाम रहीं। मजबूर होकर अब व्यापारियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में 300, जिला में 3622 जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 30 हजार बीज व कीटनाशक विक्रेता हड़ताल पर हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कानून बीज विक्रेताओं के लिए काला कानून है, यह कानून हमारे लिए अग्रेजी सरकार के रोलट एक्ट के समान है। इस कानून को वापस लिए जाने तक इसका विरोध जारी रहेगा। प्रधान राधे गांधी ने बताया कि इस नए कानून के अनुसार यदि कोई किसान बीज रोपने में गलती करता है या बिजाई के मानदंडों में कोई ढिलाई करता है और फसल के खराब होने की शिकायत करता है तो इसके लिए विक्रेताओं को आरोपी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कानून में कृषि विभाग के अधिकार पुलिस को देना बीज व कीटनाशक विक्रेताओं के साथ अन्याय है। इसके अलावा भी नए कानून में दवा व कीटनाशक उत्पादकों को द्वितीय आरोपी बनाए जाने का प्रावधान किया गया है जबकि इस कानून की पहली गाज विक्रेताओं पर पड़ेगी। गेहूं की कटाई के बाद खरीफ सीजन की बुआई नजदीक है। अगर बीज-पेस्टीसाइड विक्रेताओं की हड़ताल जारी रही तो किसानों को संकट का सामना करना पड़ सकता है। जल्द समाधान नहीं निकाला, तो यह आंदोलन न सिर्फ व्यापार बल्कि खेती और किसानी को भी प्रभावित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar