कैथल: सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस

कैथल, 10 मार्च (हि.स.)। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी कैथल का दसवां स्थापना दिवस समारोह प्रधान नरेंद्र निझावन व मुख्य संरक्षक महेश दुआ की अध्यक्षता में पंजाबी सेवा सदन के प्रांगण में आयोजित किया गया। तत्पश्चात संस्था के सदस्यों रामलाल कालड़ा, रामकिशन दिगानी, रुपलाल गम्भीर, मनोहर लाल आहूजा, रूपलाल ग्रोवर शकुन्तला निझावन,विभा गेरा, कमलेश चावला,कमलेश सेतिया ने अपने भावपूर्ण भजनों से सदन को आनंदित किया व दर्शन एकादमी की छात्रा लविषा ने सोलो नृत्य से मनोरंजन किया तथा कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के रंग में फूलों की होली खेली गई। माता पिता व घर के बड़े बुजुर्ग धरा पर परमात्मा का स्वरूप होते हैं, हमें सदैव अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, उपरोक्त विचार नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हैफेड हरियाणा चेयरमैन कैलाश भगत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रकट किए। मुख्य संरक्षक महेश दुआ ने मुख्य अतिथि कैलाश भगत व वरिष्ठ नागरिक महासंघ,हरियाणा के प्रधान पी.एन मोंगिया व अन्य गणमान्य अतिथियों का अपनी मधुर शायरी से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मार्च माह में जन्मे सदस्यों का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक तथा उपहार भेंट कर मनाया गया तथा कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। प्रधान पी.एन मोंगिया ने बुजुर्गों को आने वाली सामाजिक,पारिवारिक व प्रशासनिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेणु चावला,डॉ आर.डी चावला,प्रसिद्ध अधिवक्ता अरविंद खुरानिया,नेत्र विशेषज्ञ डॉ विकास गुप्ता, हरियाणा राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत छाबड़ा,शिवशंकर पाहवा, प्रदर्शन परुथी,सिरायकी परिवार के प्रधान महेश धमीजा,राजकुमार मुखीजा,सतीश राजपाल,सुषम कपूर,सुरेश इलाहावादी,अनिल गुलाटी, संजय गर्ग,रुलदुराम को सम्मान पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनू चावला ने सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी तथा वरिष्ठ नागरिकों को हर उचित सहयोग देने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर