नैहाटी बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया रिसाव से कई लोग बीमार, इलाके में दहशत
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

उत्तर 24 परगना, 24 मार्च (हि. स.)। नैहाटी के राजेंद्रनगर इलाके में रविवार देर रात बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात टैंक से के जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। इससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई, कई लोग सांस लेने की समस्या और तीखी गंध से परेशान हुए, और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
अग्निशमन विभाग और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, लेकिन सोमवार सुबह तक गैस रिसाव को पूरी तरह रोकना संभव नहीं हो सका था। अग्निशमन कर्मी टैंक से जहरीली गैल के रिसाव को रोकने के लिए नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जबकि पुलिस ने इलाके को घेरकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में प्रभावित लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि स्थिति स्थिर होने के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय