अखनूर में एक राष्ट्र एक चुनाव पर जागरूकता शिविर लगाया गया

अखनूर, 17 मार्च (हि.स.)। अखनूर जिले की पंचायत सुंगल में जेकेआरएलएम (जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन) के सहयोग से एक राष्ट्र एक चुनाव पर जागरूकता शिविर लगाया गया। नेहा महाजन इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थीं जिसमें उन्होंने एक साथ चुनाव कराने के महत्व और लाभों पर प्रकाश डाला, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक व्यय की बचत हो सके और देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे।

उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से प्रशासनिक व्यय और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव कराने से चुनाव खर्च में काफी कमी आएगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनाव ड्यूटी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार आचार संहिता लागू होने के कारण विकास परियोजनाएं आधी रह जाती हैं। एक साथ चुनाव कराने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। इससे राजनीतिक अस्थिरता कम होगी, नीति निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा।

अंत में उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के काम में निरंतरता आएगी बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी मजबूत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर