श्रीरामपुर में सेक्सटॉर्शन, व्हाट्सएप पर बनाया वीडियो और ब्लैकमेल कर लूटे पैसे
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
हुगली, 04 फ़रवरी (हि. स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप चैट के दौरान वीडियो कॉल करके एक छात्र को न्यूड वीडियो दिखाया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपित ने छात्र को ब्लैकमेल करके उससे 22 हजार रुपए लूट लिए। आरोपी इसके बाद भी छात्र को धमकता रहा और पैसे मांगता रहा। थक हारकर पीड़ित छात्र ने श्रीरामपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के निवासी 19 वर्षीय पीड़ित छात्र ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि गत एक फरवरी को एक अनजान नंबर से उसे व्हाट्सएप कॉल आया और उधर से एक निर्वस्त्र युवती उससे बात करने लगी। आरोपित ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर किया और सोमवार को चार बार में छात्र से कुल 22 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद पीड़ित ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजन पीड़ित छात्र के साथ सोमवार शाम श्रीरामपुर थाने पहुंचे और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई।
उल्लेखनीय है कि बढ़ते इंटरनेट के साथ साइबर क्राइम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दूर बैठे अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को लूट रहे हैं। कई बार धोखे से तो कई बार सीनाजोरी करके। सेक्सटॉर्शन उन्हीं में से एक है। इसकी वजह से बहुत लोग कंगाल हो चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय