जींद : किसानों ने दिल्ली-पटियाला हाइवे पर पांच घंटे वाहनों के लिए खटकड़ टोल को करवाया फ्री

जींद, 2 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा को किसानों ने पांच घंटे तक फ्री करवाया। 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक टोल वाहनों के लिए फ्री रहा। किसान नेताओं ने टोल पर दरी बिछा कर धरना दिया। टोल प्रबंधन कमेटी के खिलाफ नारेबाजी की। दो लाइनों को छोड़ कर अन्य टोल की लाइनों को किसानों द्वारा बंद रखा। किसानों द्वारा टोल पर धरना देने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। किसानों का आरोप है कि टोल के कर्मचारी किसान संगठनों के नेताओं के साथ दुव्र्यवहार करते हैं।

भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि जो किसान संगठन है भाकियू, संयुक्त किसान मोर्चा के दूसरे संगठन है उनके पदाधिकारी एवं जो कार्यकर्ता है वो टोल से फ्री जाते है। इन नेताओं को अनेकों जगहों पर जाना पड़ता है जहां किसानों की मीटिंगए प्रदर्शन होते है। बहुत टोल इसको सही तरीके से कर रहे है। जो खटकड़ टोल ये लगातार हमारे किसान नेताओं, किसानों के साथ बदमीजी कर रहा है। चुनाव से पहले तीन दिन तक इस टोल को फ्री रखा था। जब प्रशासन के साथ समझौता हुआ था प्रशासन की मौजदूगी में तो खटकड़ टोल प्रबंधन कमेटी द्वारा ये वायदा किया था कि किसी भी किसान नेताए कार्यकर्ता के साथ बदमीजी नहीं करेंगे। जिसको यूनियन का कार्ड हैए गाड़ी के ऊपर झंडा लगा है वो गाड़ी टोल से फ्री जाएगी। करीब तीन दिन पहले पंजाब के किसान नेताओं के साथ बदमीजी की गई। खटकड़ टोल को 11 बजे से लेकर 4 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोल फ्री किया गया है। खटकड़ टोल कर्मियों का व्यवहार नहीं सुधरा तो भविष्य में खटकड़ टोल को नियमित रूप से फ्री करवाएंगे।

किसान नेत्री सिक्किम सफाखेड़ी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में मीटिंग में जाते वक्त किसान संगठन झंडा सिंह से टोल कर्मियों ने बदतमीजी की थी। टोल प्लाजा के प्रबंधक सुविधाएं भी नहीं दे रहे हैं। हाईवे कई जगह से टूटा हुआ है। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष माण् बलबीर सिंह ने कहा कि किसान संगठन, जन संगठन खटकड़ टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही, राहगीरों से बदतमीजी, अनुशासनहीनता और कुप्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, उन सब सुविधाओं का खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रबंधन नहीं है। सेवा के बदले हमें जो सुविधाएं देने का वादा सरकार और टोल प्रबंधकों ने किया था, उन सभी सेवाओं को प्राप्त करना हमारा अधिकार है। जब तक वे सारी सुविधाएं हमें नहीं मिलती। संघर्ष जारी रहेगा। टोल फ्री करवाने के बाद किसान संगठन 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि 11 बजे से चार बजे तक शांति पूर्वक तरीके बैठे। धरना देने वालों की मांग है कि जो किसान नेता हैं उनके टोल फ्री किए जाए। इस मौके पर विकास सिंसर, कमलजीत, अजय सिधानी, निर्भय, मा. रतिया, बलजीत मांडी, सतबीर खरल सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर