
जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में महर्षि चरक के सिद्धांत स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम को चरितार्थ करते हुए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक विशेष षट्कर्म योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 5 मार्च बुधवार से 11 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें विद्यार्थियों को जल नेति, सूत्र नेति, कुंजल क्रिया जैसे प्रभावशाली षट्कर्मों का शास्त्रीय विधि से अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा, दंतधावन, जिव्हा निर्मलन, कंवल, गण्डूष जैसी दिनचर्या से संबंधित महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे तक आयोजित होगा, जिसमें अभ्यास के साथ-साथ षट्कर्मों की सैद्धांतिक जानकारी, अभ्यास के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, तथा मन एवं शरीर पर पडऩे वाले प्रभावों पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक आहार, अंकुरित आहार एवं फलाहार के मनोदैहिक प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह शिविर छात्रों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा, जिससे वे न केवल अपने स्वास्थ्य का संरक्षण कर सकेंगे, बल्कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के गहरे प्रभावों को भी आत्मसात कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश