विनेश फाेगाट ने किया जुलाना मंडी का दाैरा, मिली ढेराें खामियां
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

कर्मचारियाें काे जमकर लगाई फटकार
जींद, 14 अप्रैल (हि.स.)। जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट साेमवार को नई अनाजमंडी में पहुंची। मंडी में ढेराें खामियाें मिलने पर विनेश फाेगाट ने वहां माैजूद कर्मचारियाें काे फटकार लगाई। मंडी के गेट पर पहुंचते ही उन्होंने कांटों के तोल के बारे में बात की। विनेश फोगाट ने कहा कि मंडी में लगातार कांटों को लेकर शिकायत आ रही हैं कि मंडी के काटें ठीक नही हैं। ऐसे में किसानों को बाहर तोल करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका किसानों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है।
विनेश फोगाट को जवाब देते हुए मार्केट कमेटी के उप सचिव सिकंदर सांगवान ने कहा कि किसानों को तोल के साथ पर्ची दी जा रही लेकिन स्टाफ की कमी है तो विनेश फोगाट ने कहा कि सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ आएगा क्या। अधिकारी ने कहा कि सरकार को डिमांड भेजी गई है। जल्द ही मिल जाएगा। विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि मंडी के सभी कांटों पर एक ट्राली का तोल करवाएं ताकि चैक किया जा सके कि मंडी के सभी कांटे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।
चिड़ी गांव का किसान विनोद जब मंडी में फसल लेकर पहुंचा तो मंडी के दोनों कांटों पर उसकी ट्रॉली का तोल करवाया तो पता चला कि मंडी में दोनों कांटों में ही दो क्विंटल का अंतर है। जिस पर विनेश फोगाट भड़क गई और अधिकारियों को कहा कि इतना अंतर कैसे है तो अधिकारियों ने कहा कि कल शाम को ही कांटों का मुल्यांकन करवाया था जिसमें सभी कांटे ठीक पाए गए थे। जल्द ही दोंनो कांटों को ठीक करवा दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि रोजाना शाम को कांटों को चैक करवाएं अगर कोई दिक्कत है तो तुरंत ठीक करवाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा