शिमला में 54 वर्षीय व्यक्ति ने घर के पास फंदा लगाकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
शिमला, 11 फ़रवरी (हि.स.)। शिमला में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने अपने घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 54 वर्षीय कृष्ण लाल के रूप में हुई है, जो शिमला के एजी ऑफिस में कार्यरत थे। कृष्ण लाल शिमला ग्रामीण के रोडी क्षेत्र के जनोल गांव के रहने वाला थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण लाल का शव उनके घर के पास एक पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस चौकी जतोग को आज सुबह सूचना मिली कि कृष्ण लाल ने घर से करीब 20-25 फुट दूर जाकर एक पेड़ से फंदा लगाया है। कृष्ण लाल के भाई और परिजनों ने उन्हें फंदा लगा हुआ देखकर उन्हें तुरंत आईजीएमसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक कृष्ण लाल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। बालूगंज पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
डीएसपी सिटी शक्ति चंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तवित कारणों का पता चलेगा मामले की जांच जारी है।
बता दें कि शिमला में एक हफ्ते के भीतर आत्महत्या का ये दूसरा मामला है। पिछले दिनों मैहली कस्बे में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा