
शिमला, 4 मार्च (हि.स.)। शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंथाघाटी क्षेत्र से 681 ग्राम चरस के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और छोटा शिमला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार विशेष शाखा की टीम सोमवार शाम कुसुम्पटी, पंथाघाटी और मेहली क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि जीवणु कॉलोनी की पार्किंग में दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े हैं, जिनमें से एक के पास लाल रंग का कैरी बैग है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें कैरी बैग से 681 ग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार युवकों की पहचान विरेंद्र कुमार उर्फ विक्की (23) और सुशील कुमार (23) निवासी बरेसधार करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे। मामले की गहन छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा