सोनीपत, 4 जनवरी (हि.स.)। कुंडली में कुछ नकाबपोशों द्वारा दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया है। हमलावर उसे बेहोश
होने तक पीटते रहे। बाद में भाई व उसकी पत्नी ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस
ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
राजीव कॉलोनी, नरेला निवासी विनोद कुमार ने शनिवार काे पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि उसकी कुंडली में परचून की दुकान है। शुक्रवार की रात अपनी दुकान पर मौजूद
था। तभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो युवक आए और उसको डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उसने
दोनों से मारपीट का कारण पूछा तो इसी दौरान दुकान के बाहर खड़े अन्य युवक भी अन्दर आ
गए।
विनोद ने बताया कि ज्यादा चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर गया।
इसके बाद हमलावर भाग गए। आस पड़ोस वालों ने घटना की सूचना उसके घर पर दी। तब उसका भाई
कमल व उसकी पत्नी मोनिका दुकान में आए। उसे कुंडली के निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।
कुंडली थाना के पीएसआई राहुल के अनुसार पुलिस को सूचना मिली
थी कि विनोद कुमार लडाई झगड़े में घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल है। अज्ञात के। खिलाफ केस दर्ज
कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना