श्रृंगेरी पीठ शंकराचार्य सांगवेद विद्यालय में विद्वतजनों से मिलेंगे, बटुक करेंगे स्वागत

वाराणसी, 03 फरवरी (हि.स.)। श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी विधु शेखर भारती महाराज बुधवार को रामघाट स्थित श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय में आएंगे। शंकराचार्य यहां अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ सहित अन्य विद्वतजनों से मिलेंगे। शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर भारती माता अन्नपूर्णा मंदिर के नौ दिवसीय कुम्भाभिषेक कार्यक्रम के क्रम में काशी प्रवास पर हैं। विद्यालय में बटुक शंकराचार्य का स्वागत करेंगे।

विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ के अनुसार विद्यालय में शंकराचार्य अपराह्न चार बजे आएंगे और भक्तों को आशीर्वाद भी देंगे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने ही अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शुभ मुहूर्त निकाला था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन का भी मुहूर्त निकाला था। प्रधानमंत्री के साथ नामांकन के समय प्रस्तावक के रूप में पूरे समय तक मौजूद रहे। आचार्य गणेश्वर शास्त्री रामघाट स्थित सांग्वेद विद्यालय चलाते हैं। आचार्य गणेश्वर शास्त्री जूता-चप्पल या खड़ाऊं नहीं पहनते। वह नंगे पांव ही रहते हैं। ऋषियों की तरह कपड़ों के नाम पर एक बिना सिला धोती पहनते हैं। यम-नियम का पालन करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर