सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान आयोजित

कठुआ 29 अक्टूबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन ने “राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति“ विषय के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया।

गतिविधियों की शृंखला के दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को लगातार ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक व्यवहार का प्रदर्शन करके अखंडता विकसित करने और समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का प्रबंधन कॉलेज की डॉ. मुनीषा देवी (सदस्य आईक्यूएसी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह, डॉ बलबिंदर सिंह, प्रोफेसर मनु सैनी और प्रोफेसर सुमन थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर