कटड़ा में तनाव पूर्ण हुए हालात, पुलिस पर हुआ पथराव

जम्मू,25 नवंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की महत्वपूर्ण गंडोला परियोजना के विरोध में हड़ताल के तहत आज चौथा दिन रहा है। इस दौरान पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिससे कटरा में हड़ताल तनावपूर्ण बन गए है। आपकों बता दें कि भवन मार्ग पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। भवन मार्ग पर पंचायत पुराना दारूड के निवासियों के साथ ही घोड़ा, पिट्ठी तथा पालकी के मजदूरों ने काम बंद रखा। भवन मार्ग पर बाणगंगा क्षेत्र से लेकर मिल्कबार क्षेत्र तक सभी निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। घोड़ा, पिट्ठी तथा पालकी मजदूरों की हड़ताल से मां वैष्णो के श्रद्धालुओं को पैदल ही यात्रा करनी पड़ रही है। हालांकि भवन मार्ग पर आद्क्वारी मंदिर क्षेत्र से भवन तक श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा, हेलीकॉप्टर सेवा निरंतर मिल रही है। हड़ताल से दिव्यांगों के साथ बुजुर्गों, महिलाओं को भी परेशान होना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कटडा के मुख्य बस अड्डा पर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान कटडा मुख्य बस अड्डा पर आने वाले वाहनों को प्रमुख मार्गों पर रुकना पड़ा वही प्रदर्शनकारी लगातार मांग कर रहे हैं कि गोंडोला केबल कार यहां पर ना लगाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर