एटीएम बैटरी चोरी मामले में चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

गुवाहाटी, 17 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी की फाटशिल आमबारी थाना की टीम ने लालगणेश स्थित एक एटीएम बूथ से बैटरियां चोरी करने के आरोप में बिट्टू बोवाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने चोरी की गई बैटरियां उलुबारी और बीरूबाड़ी स्थित कुछ कबाड़ गोदामों में बेच दी थीं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर तीन अन्य व्यक्तियों - रफीकुल अली, अल्ताब हुसैन और इमरान हुसैन को गिरफ्तार किया।
बरामद सामानों में कुल 13 बैटरियां, जिनमें 6 एटीएम बैटरियां शामिल हैं, कुल 11 नए सीलिंग फैन, कुल 18 कॉपर वायर बंडल, कुल पांच पानी बोरिंग मोटर तथा एक रेडमी लैपटॉप शामिल हैं।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश