ड्रंक एन ड्राइव में छह गिरफ्तार, नई कार सहित छह वाहन सीज 

हरिद्वार, 19 नवंबर (हि.स.)। बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर जनपद में ड्रंक एन ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर रात में वाहन चालकों की एल्कोमीटर से जांच की जाती है और श्वास में एल्कोहल मिलने पर मेडिकल कराकर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाया और वाहन चालकों की एल्कोहल जांच की तथा कार्रवाई की।

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नई कार की खुशी में शराब के नशे में पार्टी करना युवकों को महंगा पड़ा। पुलिस ने चमचमाती कार को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया। रानीपुर कोतवाल कमलमोहन भंडारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान नशे में मिले पांच अन्य वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया और वाहन सीज किए गए। नशे में पाए जाने पर बिना नंबर कार सहित कुल दाे कार व चार दो पहिया वाहनों को मौके पर सीज किया गया और सभी चालकों को मेडिकल के पश्चात पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपितों में मानव त्यागी पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल, छोटू पुत्र मोलहद निवासी हेतमपुर आनेकी सिडकुल हरिद्वार, विक्रम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रावली महदूद सिडकुल, नरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार, अभिषेक पुत्र अजय निवासी रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार तथा अंकित पुत्र सुखपाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल हरिद्वार शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर