पश्चिम विक्षोभ से बदला मौसम, बादल छाए रहने के साथ कहीं आंधी तो कहीं हल्की बूंदाबांदी

जयपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के असर से बुधवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आया। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ धूलभरी आंधियां चली और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। बदले मौसम के चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। इससे आमजन को भीषण गर्मी से थोडी राहत मिली। 10-11 अप्रेल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी 40-50 किमी प्रतिघंटे व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 44.3 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 31.5 डिग्री के साथ अजमेर की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के 16 शहरों का रात का पारा 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में करीब 10 शहरों का दिन का पारा 43 पार दर्ज किया गया। इसमें जयपुर, अलवर, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर और चूरू में दिन का पारा 43 पार तो अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, कोटा, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, नागौर, लूणकरणसर, प्रतापगढ़ और झुंझुनूं का रात का पारा 25 पार दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी 40-50 किमी प्रतिघंटे व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश के असर से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 14-15 अप्रेल से पुनः तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है।

बुधवार को जयपुर में तेज गर्मी रही। जयपुर के पारे में उछाल दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 1 और रात के पारे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में सुबह से हल्के और छितराए बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम पलटा और काले घने बादलों के साथ शाम को धूलभरी हवाएं चली। इससे शाम को लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

प्रमुख शहरों का तापमान

बाड़मेर 44.3

पिलानी 43.9

फलौदी 43.8

जैसलमेर 43.6

चूरू 43.5

बीकानेर 43.4

कोटा 43.2

चित्तौड़गढ़ 43.1

अलवर 43

जयपुर 43

हीटवेव को लेकर आपदा मंत्री ने बुलाई बैठक

हीटवेव को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आपात बैठक का आयोजन किया और सभी उच्च अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को दिशा निर्देश दिए हैं। हाल ही में प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव का असर भी देखा गया। 14-15 अप्रैल से हीटवेव और बढ़ने की आशंका जाहिर की है।

राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार हरकत में आ गई है. सचिवालय में बुधवार को आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद कर जमीनी हालात की जानकारी ली।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, लू और गर्मी से निपटने के लिए हर जिले में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने चिकित्सा, पेयजल, बिजली और परिवहन विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था, शेड और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा सुनिश्चित की जाए। साथ ही लू से प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रखने के आदेश भी दिए गए हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन से अपील की कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर