हिसार :विवेक से कार्य करते हुए समाज को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी : प्रो. बृज किशोर कुठियाला

हकृवि में लोहड़ी व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पंचनद शोध संस्थान द्वारा

स्नेह मिलन सम्मेलन आयोजित

हिसार, 11 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पंचनद शोध संस्थान

की ओर से महाकुंभ व लोहड़ी के शुभ अवसर पर गोष्ठी व मकर संक्रांति स्नेह मिलन सम्मेलन

आयोजित किया गया। सम्मेलन में भोपाल एवं पंचनद शोध संस्थान, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष प्रो.

बृज किशोर कुठियाला मुख्य अतिथि रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व प्रो. दीन

बंधु पांडेय उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा एवं पंचनद

शोध संस्थान हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने की।

प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अपने संबोधन

में कहा कि पंचनद शोध संस्थान द्वारा युवा पीढ़ी को इतिहास, नैतिक मूल्यों एवं संस्कृति

के बारे में जागरूक करने के लिए व्याख्यान माला आयोजित की जा रही हैं। युवाओं को समाज

एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान देन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने

बताया कि भारत विश्व में एक मजबूत राष्ट्र बनने कि दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है,

एक दिन हमारा देश विश्व का नेतृत्व करेगा। विश्व कि प्राइवेट प्रतिष्ठित कम्पनियों

एवं सरकारी पदों पर भारतीयों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने खंडन

कम और मंडन ज्यादा करने पर जोर देते हुए कहा कि मन, बुद्धि और विवेक से कार्य करते

हुए समाज, मानवता और देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। विभिन्न विषयों पर शोध

की प्रवृत्ति को बढ़ाने की जरूरत है तभी सही और सटीक तथ्य लोगों के पास पहुंच पाएंगे।

उन्होंने आह्वान किया कि आपके आसपास कोई भी ऐसा कार्य जो आने वाली पीढ़ी को नुकसान

कर सकता है उसे रोकने की आवश्यकता है।

प्रो. दीन बंधु पांडेय ने बताया कि शोध के माध्यम से अपने इतिहास को सामने

रखने की जरूरत है ताकि हमारी बातों को मजबूती मिल सकें। उन्होनें कहा कि जो बातें इतिहास

में लिखी हुई नही है और हमारे सामने आ रही है उन पर भी शोध करने की जरूरत है।

राज्य सूचना आयुक्त एवं पंचनद शोध संस्थान हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह

ने बताया कि इतिहास को सही तरीके से समझने कि जरुरत है। मुगलों एवं अग्रेजों द्वारा

इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया जबकि अब इतिहास को तथ्यों सहित करके विद्यार्थियों

को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने संस्थान द्वारा समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए किये

जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला तथा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

भी दी। पंचनद शोध संस्थान की 31वीं वार्षिक व्याख्यानमाला जो चंडीगढ़ में आयोजित की

गई थी उसके बारे में भी सुझाव लिए गए। कार्यक्रम में हिसार में शोध संस्थान स्थापित

करने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता

डॉ. बीना यादव, प्रेम चौधरी, एसके मिश्रा व पंचनद शोध संस्थान के सचिव, डॉ. मोहित कुमार,

सतीश वर्मा, डॉ. विवेक श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित

रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर