झज्जर: ससुर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी दामाद गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

झज्जर, 8 मार्च (हि.स.)। बहादुरगढ़ के गांव मांडोठी निवासी दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी। हत्या के मामले में आरोपी दामाद को शनिवार काे अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईए-2 बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव मांडोठी निवासी संजय की बड़ी लड़की की शादी मनेंद्र निवासी सुहरा जिला झज्जर के साथ करीब 5 वर्ष पहले की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मनेंद्र छोटी-छोटी बातों पर अपनी पत्नी के साथ मार पिटाई करने लगा। संजय के भाई संदीप ने पुलिस को बताया कि करीब एक वर्ष से मेरी भतीजी मेरे भाई के घर पर रह रही थी। 28 जनवरी 2025 की रात को मनेंद्र एक सफेद रंग की कार से हमारे घर के पास गली में आया और तेज आवाज में गाली गलौज व शोर शराज़ेबा करने लगा। शोर सुनकर संदीप व उनका बड़ा भाई संजय बाहर गली में आए और मनेंद्र को समझाने लगे। इतने में ही मनेंद्र ने यह कहते हुए कि आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना है, अपने हाथ में लिए हुए हथियार से अपने ससुर संजय को गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया और मनेंद्र मौके से फरार हो गया। संजय को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर थाना आसौदा में आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उपरोक्त मामले में सीआईए-2 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने आरोपी मनेंद्र को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज