सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविर
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

नैनीताल, 18 अप्रैल (हि.स.)। जनपद नैनीताल के सभी विकास खंडों में सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती शिविर भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली तथा एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 21 अप्रैल 2025 से आरंभ होकर 08 मई 2025 तक विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने जानकारी दी कि यह भर्ती शिविर जिले के सभी आठों ब्लॉकों में निर्धारित तिथियों को आयोजित होंगे। शिविरों की श्रृंखला में 21 व 22 अप्रैल को रामनगर, 23 व 24 अप्रैल को कोटाबाग, 25 व 26 अप्रैल को हल्द्वानी, 28 व 29 अप्रैल को भीमताल, 30 अप्रैल व 01 मई को वैतालघाट, 02 व 03 मई को रामगढ़, 05 व 06 मई को धारी तथा 07 व 08 मई 2025 को ओखलकांडा विकास खंड में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
भर्ती अधिकारी अशप्रीत सिंह ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारतीय संविधान की पसारा अधिनियम 2005 के अंतर्गत देश की अग्रणी बहुराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी है, जो न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों को सुरक्षा सेवा प्रदान करती है। उन्होेंने बताया कि यह शिविर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
सुरक्षा सैनिक के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण, न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर तथा आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है। वहीं सुपरवाइजर पद के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसकी लंबाई न्यूनतम 170 सेंटीमीटर तथा आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों पर संबंधित विकास खंड में आयोजित शिविर में भाग लेकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीधे भर्ती अधिकारी अशप्रीत सिंह के मोबाइल नंबर 7017721271 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी