धरने पर प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, जयपुरिया अस्पताल में भर्ती

जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास,संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत का धरना छठे दिन भी जारी रहा । महिलाओं ने कार्यालय मे झाड़ू लगाकर और विभागीय अधिकारियों से भीख मांग कर रोष व्यक्त किया। एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष मधुबाला शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से वार्ता की परंतु वार्ता में कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। नाराज़ कर्मचारियाें ने मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हाेने तक आंदोलन व धरना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया गया ।

उपाध्यक्ष गरिमा राजावत ने बताया कि वार्ता में मंत्री ने कहा कि अभी तो सरकार को एक वर्ष हुआ है, चार साल बाकी है, आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा ।

धरने पर प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा की तबीयत खराब होने पर उन्हें जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर