चोरी की स्कूटी बरामद

गुवाहाटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र के भगदत्तपुर पुलिस चौकी की टीम ने चोरी की एक स्कूटी को बरामद किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि काहिलीपाड़ा इलाके के उज्जवल नगर से चोरी की गई स्कूटी (एएस-01ईई-0184) को चोरी के महज कुछ घंटे बाद ही बरामद कर लिया गया है।

बरामद स्कूटी को पुलिस द्वारा औपचारिकता पूरी करने के बाद स्कूटी के मालिक को सौंप दिया गया। पुलिस पहले से दर्ज मामले के आधार पर चोरी मामले में शामिल वाहन चोर की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर