पलवल: प्रदेश के युवाओं को बेहतर व्यवस्थाएं संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत : गौरव गौतम

पलवल, 5 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि देश को आगे लेकर जाने में युवाओं की अहम भूमिका है। युवा अपने विचारों से हर क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। वे जिस विचार की ओर अग्रसर होते हैं, समाज उससे प्रभावित होता ही है। आज दुनिया में सर्वाधिक मांग युवाओं की है। ऐसे में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि वे प्रदेश के युवाओं को आगे लेकर जाने के लिए उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं और संसाधन उपलब्ध कराएं।

युवा अधिकारिता मंत्री ने गुरूवार को चंडीगढ़ में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी के प्रेरणादायी नेतृत्व में युवा वर्ग ऊर्जा और नवोन्मेष के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह प्रेरणा युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा का उपयोग कर सकने के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे समाज और अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति और कामयाबी के लिए युवा बेहद अहम होते हैं। युवाओं को देश को आगे लेकर जाना है। अपनी शक्ति, सामथ्र्य और साहस से देश को परम वैभव तक पहुंचाने का दायित्व युवाओं को उठाना होगा। समाज में युवाओं की भूमिका की आवश्यकता है जिससे वे उचित ज्ञान और सही दृष्टिकोण के साथ प्रौद्योगिकी, विज्ञान, चिकित्सा, खेल और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। यह न केवल उन्हें व्यक्तिगत रूप से और पेशेवर रूप से विकसित करेगा बल्कि पूरे राष्ट्र के विकास और प्रगति के लिए भी योगदान देगा।

बैठक के दौरान प्रदेश की खेल नीतियों को किस तरह बेहतर बनाया जा सके और जिन खेलों के कुछ अभी तक उपलब्ध नहीं है उनकी भर्ती की प्रक्रिया सुचारू रूप से जल्द की जा सके वही आने वाले ओलंपिक पैरा ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम और चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर