गुवाहाटी में चोरी की बाइक, अवैध शराब और चोरी का सामान बरामद

गुवाहाटी, 07 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में चोरी की बाइक, अवैध शराब और चोरी के अन्य सामान बरामद किये। इस संबंध में असम पुलिस मुख्यालय द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार पलटन बाजार थाना की एक टीम ने एक चोर निहार भुइयां (27) को गिरफ्तार कर उसके पास से केटीएम बाइक (एएस- 01 बीएक्स 2883) बरामद की।

वहीं, पानबाजार थाना की टीम ने सुबह गश्त के दौरान 2 नंबर रेलवे गेट, पानबाजार के पास अवैध शराब बेच रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी में टीम को 12 बैग में करीब 400 लीटर अवैध शराब मिली।

इसके अलावा, गुप्त सूचना के आधार पर बशिष्ठ थाना की टीम ने मेसर्स स्माइल अली के डंप यार्ड में छापेमारी की, जहां बिजली के खंभों से संबंधित चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले डंप यार्ड मालिक फरार हो गया। बरामद सामानों में एक इलेक्ट्रिक पोल (वजन: 20.460 किग्रा), 34 क्लैंप (बिजली के खंभों में इस्तेमाल होने वाले), दो चैनल पीस (लंबाई: 2 फीट, कुल वजन: 10.42 किग्रा), दो इलेक्ट्रिक पोल पीस (कुल वजन: 9.34 किग्रा), बिजली का तार (वजन: 15.92 किग्रा) तथा एक आयरन कटर मशीन शामिल हैं। डंप यार्ड मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

इसके अलावा, बशिष्ठ थाना की विशेष गश्त टीम ने एक बिना चाबी की रेड और ब्लैक कलर की होंडा डियो स्कूटी (एएस-15आर-8645) लखी मंदिर, साउकुची के पास लावारिस हालत में बरामद की। जांच में पता चला कि यह स्कूटी 17 दिसंबर को सिक्समाइल, होटल नोवोटेल के सामने से चोरी हुई थी। मामला दिसपुर थाना जीडीई नंबर-64, दिनांक 17/12/2024 से जुड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर