
-सोनीपत
में अखंड हिंदू स्वाभिमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उठाए गंभीर मुद्दे
सोनीपत, 8 मार्च (हि.स.)। अखंड
हिंदू स्वाभिमान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष राई ने सोनीपत के पटेल नगर में एक हिंदू
परिवार पर हुए हमले को लेकर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने शनिवार को पीड़ित परिवार
से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष
महेश बारोटा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मनीष
राई ने बताया कि खान कॉलोनी के कुछ लोगों ने हिंदू परिवार पर जानलेवा हमला कर उन्हें
गंभीर रूप से घायल करने का प्रयास किया। घटना के समय मौके पर जुटी भीड़ की सतर्कता
से इस परिवार की जान बच सकी। उन्होंने इस घटना को सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश
करार दिया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। मनीष
राई ने इस मौके पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों की अवैध गतिविधियों का मुद्दा
भी उठाया। उन्होंने कहा कि सोनीपत समेत हरियाणा के कई इलाकों में इन समुदायों का अवैध
कब्जा और बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्होंने सरकार से मांग
की कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दिया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।
अखंड
हिंदू स्वाभिमान संगठन ने पीड़ित परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर संगठन की पूरी टीम ने परिवार को हर स्तर पर समर्थन देने का वादा किया। यह
पूरा मामला अब राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील बन गया है। स्थानीय प्रशासन से
उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना