सोनीपत में लोगों ने खेली होली,सड़कों पर पुलिस ने संभाला मोर्चा

सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के गन्नौर, खरखौदा, राई, गोहाना में होली के धुलेंडी पर्व पर शांति बनाए

रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए। किसी भी अप्रिय घटना को

रोकने के लिए शहर के भीतर और बाहरी इलाकों में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। सात

प्रमुख स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं, और पीसीआर तथा राइडर पेट्रोलिंग टीमें भी

पूरी तरह सतर्क दिखाई दी हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि हुड़दंग मचाने वालों के

खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गोहाना

पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के बाहरी क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले

इलाकों में सात नाके लगाए गए हैं, जहां पुलिस सख्ती से वाहनों की जांच कर रही है। कॉलेज

मोड़, महावीर चौक और महम रोड टी-प्वाइंट जैसे स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही

है।

शहर

में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पीसीआर और राइडर गश्त बढ़ा दी गई है। 25 पुलिसकर्मियों

की एक प्लाटून और 21 पुलिसकर्मियों की पेट्रोलिंग टीम को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात

किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके। गोहाना

के एसीपी ऋषिकांत ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों को किसी भी

सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के भीतर और बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा

के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे धुलेंडी को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं।

यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय

पर उचित कार्रवाई हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर