विद्यार्थियों को दी गयी जैव विविधता का उपयोग कर कैंसर से निपटने की जानकारी
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
नैनीताल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जेसी बोस भीमताल परिसर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में ‘जैव विविधता का उपयोग कर कैंसर से निपटने के उपकरणों और तकनीकों’ पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कुमाऊं विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. पैनी जोशी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा प्रदत्त शोध परियोजना के ‘वैज्ञानिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व’ के तहत विद्यालयी विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने और उन्हें नवीनतम शोध तकनीकों से परिचित कराने के लिए आयोजित की गई।
बताया गया है कि कार्यशाला में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिशेंद्र कुमार ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. संतोष उपाध्याय ने कैंसर के कारणों, प्रकारों एवं उसकी रोकथाम तथा कुमाऊं क्षेत्र में पाई जाने वाली औषधीय लाइकेन की कैंसररोधी उपयोगिताओं के बारे में और विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा विद्यार्थियों को विभिन्न मशीनों और तकनीकों का उपयोग करना भी सिखाया गया तथा उन्हें व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया गया और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर हरमन माइनर विद्यालय के शिक्षक कमल पाठक और कुमाऊं विश्वविद्यालय के गरिमा, राहुल, वैशाली आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी