67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में सुशील ने पैरा कैटेगरी में जीता स्वर्ण पदक
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। नई दिल्ली में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार मीना ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया । प्रतियोगिता में 85/125 का स्कोर कर पैरा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता और प्रतिष्ठित 'रेनाउंड शूटर' का खिताब भी प्राप्त किया। सुशील ने कहा कि इस सफलता में राजस्थान राइफल एसोसिएशन और मेरे कोच महिपाल सिंह शेखावत के मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान है। जो मुझे हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। अपने शिष्य की सफलता पर कोच शेखावत ने कहा कि सुशील की मेहनत और लगन रंग लाई है। यह उसकी शूटिंग करियर की बड़ी उपलब्धियों की शुरुआत है। सुशील के प्रदर्शन ने न केवल उनके समुदाय को गर्वित किया है, बल्कि भारतीय शूटिंग खेल में जमीनी स्तर से उभरती प्रतिभाओं की संभावना को भी उजागर किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश