शिक्षकों ने परीक्षा देने आए छात्र की कर दी पिटाई

हमीरपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंचे छात्र का किसी बात को लेकर अध्यापकों से विवाद हो गया। इसके बाद स्कूल की ओर से छात्र को पुलिस को सौंप दिया गया है। छात्र के साथियों के विरुद्ध शिकायती पत्र सौंपा गया है। जबकि छात्र की ओर से भी अध्यापकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया गया है।

मौदहा कस्बे के नेशनल इण्टर कॉलेज में 12वीं के संस्थागत छात्र मोहित का दूसरे छात्रों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। शिक्षकों का आरोप है कि मोहित ने बाहरी युवकों को बुलाकर उनके साथ अभद्रता और पत्थरबाजी की है। छात्र मोहित ने अपने शिकायती पत्र में शिक्षकों पर सीसीटीवी कैमरे बंद कर लात घूसों से मारने का आरोप लगाया है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर