राेहतक: पैंतावास हत्याकांड मामले की जांच के लिए टीम गठित, अपराध जांच शाखा करेगी जांच
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किया खुलासा, आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर
रोहतक से आरोपियों ने किया था अपहरण, हत्या के बाद चरखी दादरी के पैतावांस में दबाया था शव
रोहतक, 25 मार्च (हि.स.)। जनता कालोनी निवासी जगदीप हत्याकांड की जांच अब अपराध जांच शाखा की टीम करेगी। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को मंगलवार काे अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी वाईवी आर शशि शेखर ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम रोहतक से अपहरण किये गए जगदीप का शव गांव पैतावास से बरामद किया था। इस मामले की जांच अब अपराध जांच शाखा एक को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध जांच शाखा द्वारा पिछले कई महीनों से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए लोगों का डाटा एकत्रित कर जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि दिसंबर 2025 में जनता कालोनी निवासी जगदीप संदिग्ध हालात में घर से लातपा है। तीन फरवरी को जगदीप के ताऊ अस्थल बोहर निवासी ईश्वर की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।
फिजियोथेरेपीस्ट के तौर पर कार्य करता था जगदीप
जगदीप बाबा मस्तनाथ संस्थान मे फिजियोथेरेपीस्ट के तौर पर कार्य करता था तथा जनता कॉलोनी मे स्थित कमला के मकान मे रहता था। कमला की पुत्री की शादी दादरी के गांव पैतावास में हो रखी थी। मामले की गहनता से जांच करने पर सामने आया कि जगदीप का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी हरदीप व धर्मपाल निवासी पैतावास कलां जिला चरखी दादरी को गिरफ्तार किया गया तथा अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया।
इस तरह से किया था कत्ल
पुलिस जांच मे सामने आया कि जगदीप करीब 3 साल से जनता कॉलोनी मे कमला के मकान पर रह रहा था। कमला की लड़की दीपा की शादी राजकरण पुत्र राजपाल गॉव पेतावास क़े साथ हो रखी है। दीपा के पति राजकरण को शक था की उसकी पत्नी दीपा की जगदीप के साथ दोस्ती है। दिसंबर माह में राजकरण ने अपने गांव के धर्मपाल व प्रदीप सें मिलकर बाबा कालू वाला डेरे के पास जोहड़ी की जमीन पर खड्डा खुदवाया। शाम को राजकरण, हरदीप, अमित तीनो गाड़ी मे सवार होकर जनता कॉलोनी रोहतक में जगदीप के घर पर पहुंचे तथा मारपीट करके जगदीप को बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर पैतावास गांव मे ले गए। योजना के अनुसार पहले सें ही खोदे गए खड्डे मे जिंदा फेंक कर ऊपर सें मिट्टी डाल कर दफ़न कर दिया। आरोपी राजकरण खेतीबाडी का काम करता है तथा पिकअप डाला चलाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल