कैथल: तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन छात्र–छात्राओं ने दिखाया उत्साह
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

कैथल, 19 मार्च (हि.स.)। एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल एवं साहित्य एवं संस्कृत अकादमी हरियाणा के संयुक्त तत्ववावधान में तीन दिवसीय युगों-युगों से हरियाणा प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रदर्शनी का शुभारंभ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद एवं सुभाष शर्मा ,विभाग अध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, डॉ.बी.आर.अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल ने किया।
प्रदर्शनी की शुरुआत आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर शमीम अहमद ने प्रदर्शनी में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय ऐतिहासिक प्रदर्शनी की सार्थकता प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से है ।
वशिष्ठ तिथि के रूप में प्रदर्शनी में पहुंचे प्राध्यापक सुभाष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के लिए विशेष तौर से ज्ञानवर्धक होती है और उनमें उत्साह पैदा करती है ,एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है और हमारा गौरवमयी इतिहास एवं संस्कृति हमारी विरासत है जिसके बारे में आने वाली पीढ़ी को ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
इस प्रदर्शनी में साहित्य एवं संस्कृत अकादमी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे प्रदर्शनी इंचार्ज अनिल कुमार विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। प्रदर्शनी के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा विशेष कला चित्रों का प्रदर्शन किया गया। विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की अध्यक्ष प्राध्यापिका सुमन रानी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को विस्तार से तीन दिवसीय प्रदर्शनी के उद्देश्य एवं वहां पर लगाए गए स्टॉल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस प्रदर्शनी के दूसरे दिन बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल के पत्रकारिता विभाग कंप्यूटर साइंस विभाग, टूरिज्म विभाग, के सैकड़ो छात्रों ने अवलोकन किया और हरियाणा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी ली।
इस अवसर पर डॉ बी आर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर मेहर सिंह,डॉक्टर नवीन वर्मा,डॉक्टर मोनिका, विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ एकता चहल विश्वविद्यालय दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत, डॉ सुमन हिंदी,फाइन आर्ट्स विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनिल दहिया, सभी संकाय के डीन, प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा