कुलगाम जिले में आतंकवादियों के हमले में पूर्व सैन्यकर्मी, पत्नी और बेटी घायल
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
श्रीनगर, 03 फरवरी, (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं।
एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के बेहीबाग इलाके में आतंकवादियों के हमले में घायल पूर्व सैन्यकर्मी, उनकी पत्नी और बेटी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके अभियान शुरू कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह