सेमीफाइनल में पहुंची पीएसी की 10वीं, 27वीं, 32वीं व 35वीं वाहिनी

गोरखपुर, 5 मई (हि.स.)। पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ के तत्वाधान में 26वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार पांच मई से आयोजित होने वाली 26वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेनानायक आनन्द कुमार द्वारा वाहिनी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया गया।

इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन के टीम चैंपियनशिप इवेंट, सिंगल इंडिविजुअल, ओपन डबल और टेबल टेनिस के विभिन्न इवेंट शामिल हैं तथा विभिन्न इवेंट में नौ टीमों से कुल 107 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें 02वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर, 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर, 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली, 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर, 30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा, 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ व 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ की टीम है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन खेल समाप्त होने तक बैडमिंटन के टीम चैंपियनशिप इवेंट में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर और 32वीं व 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस अवसर पर उप सेनानायक अशोक कुमार वर्मा, शिविरपाल गणेश सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकगण चंदन तिवारी कोच एनई रेलवे, पीसी धीरेंद्र पांडेय,पीसी संजय सिंह, उद्घोषक आ. कुमार दीपक, मीडिया शाखा से शोएब रजा, जी शाखा से सत्यवान यादव का सराहनीय योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर