राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेश सुख-समृद्धि की कामना की
- Admin Admin
- Jun 27, 2025

रायपुर, 27 जून (हि.स.)। राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर राज्यपाल रमेन डेका व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना की। भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकल रही है।
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ भी मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान की पूजा-अर्चना के साथ आशीर्वाद लेने के लिए जुटे थे। भगवान की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री साय ने रथ यात्रा के मार्ग की सोने के झाड़ू से सफाई की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली है। इस अवसर के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई और शुभकामना देता हूं। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र स्वामी और सुभद्रा माता से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ में खुशहाली हो, सबके घर में सुख-समृद्धि लाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल