नक्सलियों ने पर्चा जारी कर स्वीकरा, थुलथुली मुठभेड़ में जवानों ने 38 नक्सलियों काे मारा

नारायणपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बीती 4 अक्टूबर को हुई थुलथुली मुठभेड़ में 2.62 करोड़ के इनामी 38 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

18 अक्टूबर काे पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय और पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से मारे गये नक्सलियाें की सूची जारी करते हुए उनका पूरा विवरण जारी करने के तीन दिन बाद नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा जारी किया है। इस पर्चे में नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 38 नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जारी पर्चे में बताया है कि नक्सली कैसे सुरक्षा बलाें के घेरे में फंसे? वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि मुठभेड़ में स्थानीय आदिवासियों की भी हत्या हुई है। नक्सलियों की तरफ से जारी पर्चे में बताया गया है कि नक्सलियों की कमांडर नीति बीमार थी, वह हथियार उठाने के हालत में भी नहीं थी। नक्सलियाें ने इस मुठभेड़ के खिलाफ 21 और 22 अक्टूबर को देशभर में विरोध दिवस मनाने के लिए आह्वान किया है।

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम बीती 3 अक्टूबर को थुलथुली नेंदुर क्षेत्र में पूर्वी में गश्त पर निकली थी। इसी दौरान नेंदूर-थुलथुली के जंगल में 4 अक्टूबर को सुबह से लेकर रात तक पुलिस-नक्सल मुठभेड़ हुई, जिसमें 2.62 करोड़ के ईनामी 38 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। वहीं सभी सुरक्षा बल सुरक्षित वापस लौटे थे, यह मुठभेड़ इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। ️ पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय और पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार द्वारा 18 अक्टूबर काे जारी संयुक्त विज्ञप्ति में थुलथुली मुठभेड़ में मारे गये 38 नक्सलियों की सूची जारी करते हुए उनका पूरा विवरण जारी किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर