संस्कृत बोर्ड परीक्षा में भुवनेश्वरी के छात्रों ने लहराया परचम
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषदीय बोर्ड का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। जिसमें ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी के छात्रों ने अपना वर्षो से चलते आ रहा प्रदेश का सर्वोच्चविद्यालय का रिकार्ड बरकरार रखा।
बोर्ड परीक्षा मे पूर्वमध्यमा प्रथम वर्ष(10) में आलोक कुकरेती ने 90फीसदी के साथ प्रदेश टॉप किया। आयुष बलूनी ने प्रदेश में तृतीय प्रियाशु रतूडी ने पांचवा जबकि अभय ने सातंवां स्थान, वहीं इण्टर में शौर्य ने प्रदेश में द्वितीय व दीपाशुं ने नवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परिणाम शतप्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जुयाल ने बधाई देते हुए बताया कि हर साल स्कूल का परिणाम बेहतर हो रहा है।
प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद व वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल ने हर्ष व्यक्त हुए कहा कि यहां पर दिन रात सब बहुत मेहनत करते है इतने वर्षों का अनुभव और त्याग का फल आज समाज मे हमारे बच्चे हमेशा दिखाते हैं। आचार्य नवीन ममगांई आदि सभी अध्यापकों ने बच्चों के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन जुयाल व अनसूया प्रसाद के नेतृत्व में हमारी पूरी टीम समर्पित भाव से हमेशा काम करती है और जब भी इस प्रकार मेहन के अनुकूल परिणाम आते हैं तो हमारी और उर्जा बढ जाती है।
इस अवसर पर आचार्य अनूप कुकरेती, ईशान डोभाल, कमलदीप, नीरज, आशीष, अंकित आदि शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह