हिसार : सस्ती दवाइयों के नाम पर 21 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने यू-ट्यूब पर सस्ते रेट पर दवाइयां बेचने व कमीशन देकर आईडी लगवाने के नाम पर 21 लाख 36 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के सकुर नगर निवासी बॉवी चौधरी उर्फ अजाज रुप में हुई है।पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी ने वर्ष 2023 में सोशल मीडिया यू-ट्यूब चैनल पर मेयजॉन ई-मार्ट कम्पनी की वीडियो के माध्यम से सस्ते रेट पर दवाइयां बेचने व कमीशन का लालच देकर उत्तम नगर कालोनी निवासी मनोज के 21 लाख 36 हजार रुपए की आईडियां लगवाकर धोखाधड़ी की थी। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर