मुख्यमंत्री याेगी से ऋण का प्रमाण पत्र पाकर उत्साहित दिखे लाभार्थी
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

झांसी और चित्रकूट मंडल के लाभार्थियों को सीएम ने दिए ऋण के प्रमाण ं
योजना की मदद से उद्यमिता की राह पर आगे बढ़ने को तैयार हैं लाभार्थी
झांसी, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत झांसी एवं चित्रकूट मंडल के लाभार्थियों के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान 1070 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत ऋण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। झांसी, ललितपुर, जालौन, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा के लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और काफी उत्साहित दिखे।
लाभार्थी युवा बलवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो योजना चलाई है, इससे उन्हें काफी सहायता मिलेगी और वे अपने रोजगार को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। कोशिश है कि मेरे उद्यम के माध्यम से 20 से 30 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। रिया सोनी ने कहा कि उन्हें ब्यूटी पार्लर शुरू करना है और इसके लिए उन्हें ऋण की जरूरत थी। अब इस योजना से मदद मिल गई है, जिससे अपने काम को आग बढ़ा सकेंगे।
आशाराम अहिरवार ने कहा कि टेंट हाउस का काम करते हैं और अपने काम को बढ़ाने के लिए इस योजना के माध्यम से ऋण लिया है। रचना विश्वकर्मा ने कहा कि फर्नीचर की दुकान शुरू करना चाहते हैं। इस ऋण से उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी।
आशीष कुमार ने कहा कि वे चाय की दुकान चलाते हैं। इस मदद से अब अपने दुकान को आगे बढ़ाएंगे। सर्वेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से ऋण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर अच्छा लग रहा है। अब काम को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया