बस्तर के टकरागुड़ा  जंगल में आरक्षक का शव फंदे से लटकता मिला

जगदलपुर, 11 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले के बड़ांजी थाना क्षेत्र अंर्तगत टकरागुड़ा जंगल में आज मंगलवार काे बड़ांजी थाना में पदस्थ आरक्षक नवलेश कश्यप (25) निवासी लोहंडीगुड़ा का शव फंदे से लटकता मिला है। प्रथम दृष्टया आरक्षक के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक नवलेश कश्यप पहले डीआरजी में पदस्थ था, वर्तमान में बड़ांजी थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, आज मंगलवार की सुबह घर से कुछ ही किमी की दूरी पर टकरागुड़ा जंगल में एक पेड़ में फंदे से लटकता इसका शव मिली है। उस इलाके से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पंहुची पुलिस ने फंदे से शव नीचे उतारा, इसकी खबर परिजनों को भी दी गई। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां आज मंगलवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिय गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और आरक्षक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मोबाइल हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी। हर पहलुओं से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर