धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन बहाया जमकर पसीना

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला में मौसम साफ होते ही धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी जमकर अभ्यास किया। आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम इन दिनों धर्मशाला में है। 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने स्टेडियम में पांच दिवसीय अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है। टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और ऑलराउंडर सुशांक सिंह पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके थे। हालांकि, बीते दिनों खराब मौसम के चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन अब मौसम अनुकूल होते ही खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

आईपीएल मुकाबलों के मद्देनजर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी रणनीति बनाने और अपनी तकनीक को धार देने में जुटे हुए हैं। टीम प्रबंधन के अनुसार, धर्मशाला के इस शानदार मैदान में अभ्यास करने से खिलाड़ियों को मैच कंडीशंस के अनुरूप खुद को तैयार करने का बेहतर मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि एचपीसीए स्टेडियम अपनी खूबसूरती और पहाड़ों के बीच बसे होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए हमेशा से खास आकर्षण का केंद्र रहा है आगामी मैचों के चलते यहां क्रिकेट का रोमांच और भी बढ़ने की उम्मीद है।

होम ग्राउंड धर्मशाला में पंजाब किंग्स खेलेगी तीन मैच

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार आईपीएल के तीन मैच खेले जाने हैं। पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में यह तीनों मैच मई माह में अलग अलग टीमों के साथ खेलेगी। धर्मशाला में पंजाब किंग्स की टीम 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच खेलेगी। 8 मई को मुंबई इंडियंस के साथ और 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स से पंजाब की टीम भिड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर